Friday, April 26, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल निकाय चुनावों में TMC ने मारी बाजी, भाजपा नंबर 2

सभी सात नगरपालिकाओं में राज्य की सत्ताधारी पार्टी जिस प्रचंड बहुमत से जीती है, उससे ये भी पता लगता है कि यहां उसने अपना मजबूत आधार बना लिया है। इन चुनावों में भाजपा ने काफी कोशिश की थी लेकिन उसे केवल 06 सीटें मिल पाईं। कांग्रेस कहीं भी अपना खाता भी न

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 17, 2017 14:34 IST
trinamool-celebration- India TV Hindi
trinamool-celebration

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सात नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनावों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की आंधी में सभी दल उड़ते नजर आए हैं। तृणमूल ने सभी सात पालिकाओं पर जबरदस्त जीत के साथ दूसरी पार्टियों का सफाया कर दिया है। इनमें से एक नगर पालिका को तृणमूल ने लेफ्ट फ्रंट से छीना भी है। वहीं इन चुनावों में राज्य में दमदार उपस्थित दर्ज कराते हुए भाजपा नंबर दो पर रही। राज्य में एक तरह से मुख्य विपक्ष की भूमिका में आने वाली भाजपा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि राज्य के सात निकायों के लिए 13 अगस्त को चुनाव हुए थे। ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर बड़ा खुलासा: एक हिंदू लड़की, मुसलमान लड़का और बड़ी साजिश

सभी सात नगरपालिकाओं में राज्य की सत्ताधारी पार्टी जिस प्रचंड बहुमत से जीती है, उससे ये भी पता लगता है कि यहां उसने अपना मजबूत आधार बना लिया है। इन चुनावों में भाजपा ने काफी कोशिश की थी लेकिन उसे केवल 06 सीटें मिल पाईं। कांग्रेस कहीं भी अपना खाता भी नहीं खोल सकी तो लेफ्ट फ्रंट का सूपड़ा साफ हो गया।

दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस ने सभी 43 वॉर्डों पर कब्जा किया। बुनियादपुर में 14 में से 13 पर तृणमूल जीती, जबकि एक वॉर्ड पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहा। धूपगुड़ी में तृणमूल ने 16 में से 14 पर कब्जा किया, भाजपा के खाते में 4 सीटें आईं। पांशकुड़ा में 18 में से 17 वॉर्ड पर तृणमूल जीती, एक सीट भाजपा ने जीती। हल्दिया के सभी 29 और कूपर्स कैंप के 12 वॉर्डों में तृणमूल उम्मीदवार जीते।

चुनाव परिणाम

  • हल्दिया - सभी 29 सीटों पर तृणमूल विजयी
  • नलहाती- तृणमूल ने 16 में 14 सीटें जीतीं, लेफ्ट फ्रंट को एक सीट और एक सीट अन्य के हिस्से में
  • कूपर्स कैंप - तृणमूल ने सभी 12 सीटें जीतीं
  • बुनियादपुर - तृणमूल ने 14 में 13 सीटे जीतीं, भाजपा को एक सीट
  • पंसकुरा - तृणमूल ने 18 में 17 सीटें जीतीं, भाजपा की एक सीट पर जीत
  • धूनगुरी- तृणमूल ने 16 में 12 वार्डों में चुनाव जीता, चार सीटें भाजपा को मिलीं
  • दुर्गापुर - 43 में 43 सीटों पर तृणमूल का कब्जा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement