Friday, April 19, 2024
Advertisement

नगर निगम चुनाव पर उपचुनाव के नतीजे का असर नहीं होगा : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "मुझे प्रतिक्रिया मिली थी कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग नाराज हैं कि जरनैल सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने चले गए।"

IANS IANS
Published on: April 14, 2017 19:20 IST
Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के एक दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हार का असर 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव पर नहीं होगा। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप उपचुनाव में इसलिए हारी है, क्योंकि पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने चार फरवरी को पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के चलते इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से लोग गुस्से में थे। केजरीवाल ने कहा, "मुझे प्रतिक्रिया मिली थी कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग नाराज हैं कि जरनैल सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने चले गए।"

उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में तीन नगर निगमों के 272 वार्डो के चुनाव जीतने की उम्मीद है। राजौरी गार्डन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement