Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

'कश्मीर घाटी के लोग दो चरम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए हैं'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू एवं कश्मीर में अशांति की स्थिति के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को कहा कि...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 16, 2017 12:59 IST
 P Chidambaram- India TV Hindi
P Chidambaram

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू एवं कश्मीर में अशांति की स्थिति के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को कहा कि घाटी के लोग दो चरम स्थितियों बीच फंसे हुए हैं। चिंदबरम ने ट्वीट किया, "कश्मीर घाटी के लोग दो चरम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए हैं, केंद्र सरकार ने एक चरम रुख अपनाया हुआ है, जिससे समस्या और बिगड़ गई है, वैसे ही जैसे आतंकवादियों का रुख चरम है, जिसे खारिज करने की जरूरत है।" (अनेक लोग गोरखालैंड के लिए जान न्यौछावर करने को तैयार हैं: GJM)

चिदंबरम ने कहा, "इसका नतीजा जम्मू एवं कश्मीर के लोगों और राज्य के भविष्य को भुगतना पड़ रहा है।" उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर चेतावनी दी थी कि कश्मीर मुद्दा या समस्या (इसे जो भी नाम दिया जाए) एक नासूर बन चुका है।"

चिंदबरम के ट्वीट्स जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद आए हैं। मुलाकात में दोनों नेताओं ने हाल ही में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की थी।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement