Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जो मिलना हो योगी से तो नहाकर, इत्र-फुलेल लगाकर आना

कुशीनगर ज़िले के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के पहले आला अफ़सरों ने बस्ती वालों को एक अजीब-ओ-ग़रीब हिदायत दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से मिलना है तो साबुन से नहा धोकर और सेंट, पाउडर लगाकर अच्छी तरह कपड़

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 27, 2017 11:18 IST
CM-Yogi- India TV Hindi
CM-Yogi

लखनऊ: कुशीनगर ज़िले के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के पहले आला अफ़सरों ने बस्ती वालों को एक अजीब-ओ-ग़रीब हिदायत दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से मिलना है तो साबुन से नहा धोकर और सेंट, पाउडर लगाकर अच्छी तरह कपड़े पहनकर आना तभी मिलने दिया जाएगा। अधिकारियों ने बस्ती वालों को साबुन, शैंपू और सेंट भी बांटे।

एक अंग्रेज़ी अखबार में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक योगी को 25 मई को इस बस्ती से एन्सेफलाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू करना था। इससे पहले अधिकारी इस बस्ती दौरा करने पहुंचे। उन्होंने साथ ही हिदायत दी कि सीएम से मिलने से पहले आप लोग साबुन-शैंपू से नहाएं और पाउडर-सेंट लगाकर अच्छी तरह तैयार होकर आएं।

मुसहर समुदाय के एक बुज़ुर्ग ने अखबार को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें खुशबुदार साबुन, शैंपू और सेंट दिया और कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले नहा लेना और सेंट लगा लेना। अधिकारियों ने गांववालों से अपने घरों और चबूतरों को साफ रखने के लिए भी कहा। 

उधर ज़िला प्रशासन के अफ़सरों ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया है लेकिन बस्ती के एक दूसरे शख्स ने यह भी बताया कि सीएम के दौरे से कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने इलाके में नए शौचालय, पिच रोड बनवाए और बिजली के बल्ब लगवाए थे।

एक ऐसे ही मामले में इससे पहले भी सीएम योगी विवादों में घिर चुके हैं। देवरिया जिले में बीएसएफ के शहीद जवान के घर पर योगी के दौरे से पहले अधिकारियों ने सोफा, एसी और कारपेट लगवाया था और उनके जाते ही सारा साज़-ओ-सामान हटवा लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement