Thursday, March 28, 2024
Advertisement

तेज प्रताप के ‘नपुंसक’ वाले बयान पर सुशील मोदी का करारा जवाब

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जब कहा कि 'और बड़ा भाई कुंवारा रह जाएगा', तब बड़े भाई तेज प्रताप ने बेहद कड़वा जवाब दिया। इसके बाद पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा, 'ऐसी ही सीख मिली है!'

IANS IANS
Published on: October 25, 2016 21:34 IST
Tej Pratap and Sushil Modi | PTI- India TV Hindi
Tej Pratap and Sushil Modi | PTI

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी को आए 44 हजार लड़कियों के विवाह प्रस्ताव की खबर पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जब कहा कि 'और बड़ा भाई कुंवारा रह जाएगा', तब बड़े भाई तेज प्रताप ने बेहद कड़वा जवाब दिया। इसके बाद पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा, 'ऐसी ही सीख मिली है!' 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी शादी के लिए उनको (सुशील मोदी) परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका भी बेटा है, वे उसका विवाह क्यों नहीं करवाते? क्या वह नपुंसक है? ’ उन्होंने आगे कहा, ‘शादी जैसे मुद्दे पर फैसला माता-पिता के अधिकार क्षेत्र में आता है और मेरे घर में भी दोनों लोग मौजूद हैं।’ तेज प्रताप ने अपने इस बयान को अपनी तस्वीर के साथ अपने फेसबुक वाल पर भी पोस्ट किया है।

पढे़ं: तेज प्रताप ने सुशील मोदी से पूछा, आपका बेटा नपुंसक है क्या?

तेज प्रताप के बयान पर पतिक्रिया मांगे जाने पर सुशील मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि तेज प्रताप के पिता (लालू प्रसाद) भी ऐसे ही बोलते रहते हैं। उन्हें सीख ही ऐसी मिली है। ऐसे में इस बयान पर क्या कहना? उल्लेखननीय है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी को 44 हजार लड़कियों द्वारा विवाह प्रस्ताव दिए जाने की खबर आने के बाद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा था, ‘लालू परिवार में छोटे भाई के विवाह की चर्चा है और बड़ा भाई कुंवारा रह जाएगा।’

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने एक दिन पूर्व तेजस्वी के विवाह प्रस्ताव मिलने पर कहा था कि छोटे भाई के बारे में जानकर उन्हें खुशी हुई है। तेजस्वी की शादी पहले कराने के लिए वह घर में भी बात करेंगे। तेज प्रताप ने मजाकिया लहजे में कहा था, ‘छोटा भाई बड़ा हो गया है, पद और जिम्मेदारी भी बड़ी है। इसलिए वही बड़ा है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement