Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राजन के बाद स्वामी के निशाने पर अरविंद सुब्रमण्यन

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के विरोध पर अड़े बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी के निशाने पर अब मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन आ गए हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 22, 2016 11:22 IST
swamy- India TV Hindi
swamy

नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के विरोध पर अड़े बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी के निशाने पर अब मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन आ गए हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी ही सरकार के वित्त सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

स्वामी ने आरोप लगाया है कि GST पर कांग्रेस को अपनी धाराओं पर अड़े रहने के लिए अरविंद ने ही उत्साहित किया। स्वामी ने यह भी कहा कि अमेरिकी दवा कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए अरविंद सुब्रह्मण्यन ने ही अमेरिका को भारत के खिलाफ मार्च 2013 में कार्रवाई के लिए कहा था।

स्वामी ने कहा, ये अमेरिका में काम करते थे। अमेरिकन कांग्रेस भारत के रुख को लेकर सुनवाई कर रही थी। उसमें इन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के अनुकूल नहीं चल रहा है। हमें उन्हें सबक सिखाने के लिए WTO में अड़ंगा डालना चाहिए। इस तरह के व्यक्ति को सलाहकार बना रहे हैं। वे यहां आकर वित्तमंत्री को सलाह दे रहे हैं कि कांग्रेस GST को लेकर जो सलाह दे रही है उसे मान लेना चाहिए। ऐसे लोग हमारी पार्टी की सरकार को फेल कर सकते हैं। उन्हें हमें नहीं रखना चाहिए।

सुब्रमण्यन स्वामी का कहना है कि अरविंद सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं लिहाजा उन्हें तुरंत हटा देने चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement