Friday, March 29, 2024
Advertisement

मंत्री की टिप्पणी पर शिवसेना ने मोदी को निशाने पर लिया

महाराष्ट्र के मंत्री राजकुमार बडोले की टिप्पणी कि मराठा मार्च धन बल की वजह से कामयाब हो रहा है पर शिवसेना ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके केंद्रीय नेताओं की रैलियों को इसी तरीके से आयोजित कराया जाता है।

Bhasha Bhasha
Published on: October 18, 2016 14:18 IST
Shiv Sena- India TV Hindi
Shiv Sena

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री राजकुमार बडोले की टिप्पणी कि मराठा मार्च धन बल की वजह से कामयाब हो रहा है पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके केंद्रीय नेताओं की रैलियों को इसी तरीके से आयोजित कराया जाता है। सामाजिक न्याय विभाग संभालने वाले बडोले ने हाल में औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था आजकल जो भी उठकर, प्रदर्शन कर आरक्षण की मांग कर रहे हैं, उनके आंदोलन में भीड़ है क्योंकि उनके पास ज्यादा धन है।

अपने मुखपत्र सामना में लिखे एक संपादकीय में, शिवसेना ने कहा, बडोले ने यह कहते हुए अपनी टिप्पणी स्पष्ट करने की कोशिश की है कि वह सिर्फ खासतौर पर मराठाओं के बारे में नहीं बोले बल्कि रैलियों की आम स्थिति के बारे में बात रहे थे। अगर यह सच है तो फिर अमित शाह की रैलियों का क्या, जिनमें वे उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान में भीड़ लाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। शिवसेना ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या जिनकी सभाओं में भीड़ होती है? भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ये नेता लोगों को पैसे देते हैं।

सत्ता में साझेदार पार्टी ने कहा कि बोडले ने मूक रैलियों में आ रहे लोगों को पैसे देने का आरोप लगाकर मराठा समुदाय के साथ अन्याय किया है। शिवसेना ने कहा, मराठा रैलियां अनुशासन, मीडिया का सही इस्तेमाल, अच्छा प्रशासन और व्यवस्था को लेकर गुस्से की वजह से सफल हो रही हैं। बडोले की टिप्पणियां सिर्फ भाजपा की मुश्किलें बढ़ाएंगी।

संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा शासित सरकार में मंत्रियों को ऐसा बयान देने के बजाय उन वजहों पर ध्यान देना चाहिए जिन कारणों से आरक्षण की मांग करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उसने कहा कि सामाजिक एकता जिन शब्दों से बिगड़ सकती हो उन्हें नहीं बोलना चाहिए और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि समुदायों में आपस में टकराव नहीं हो ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement