Friday, April 26, 2024
Advertisement

मतदाता भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं, EVM नहीं : रविशंकर प्रसाद

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के दुरुपयोग के संदेहों को खारिज करते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि ईवीएम नहीं बल्कि मतदाता भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं।

IANS IANS
Published on: March 23, 2017 21:00 IST
Ravishankar prasad- India TV Hindi
Image Source : PTI Ravishankar prasad

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के दुरुपयोग के संदेहों को खारिज करते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि ईवीएम नहीं बल्कि मतदाता भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं। राज्यसभा में बुधवार को शुरू हुई चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा, "मतदाता किसी का भाग्य बनाते या बिगाड़ते हैं, ईवीएम नहीं।"

देश-विदेश की खबरें जानने के लिए क्लिक करें

प्रसाद ने विपक्षी नेताओं से कहा, "जब हम (भाजपा) बिहार और दिल्ली में चुनावों में हारे तब ईवीएम मशीनें ठीक थीं। लेकिन, अब जब हम (उत्तर प्रदेश में) जीत गए तब ईवीएम मशीनें दोषपूर्ण हो गईं। यह किस तरह का मानक है? उन्होंने कहा, "यदि हम ईवीएम में बदलाव करने में सक्षम होते तो हम ऐसा बिहार में करते और दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए निश्चित करते।" रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता के जनादेश का सम्मान करना सीखना होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement