Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राम मंदिर निर्माण आस्था का मामला है, न कि चुनावी मुद्दा: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आस्था का मामला है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 13, 2016 7:21 IST
Ravishankar Prasad- India TV Hindi
Ravishankar Prasad

इलाहाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आस्था का मामला है, न कि यह चुनावी मुद्दा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र के बाद केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आस्था का मामला है।

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यसमिति की बैठक में राम मंदिर मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी, क्योंकि पार्टी इसे राजनितिक मुद्दा नहीं मानती।

उन्‍होंने आगे कहा कि पार्टी चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, लेकिन न्यायालय के आदेश से या आपसी सहमति से। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राम मंदिर का निर्माण मुद्दा नहीं होगा।

विवाद सुलझाने के लिए मिले थे हिंदू-मुस्लिम नेता

बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए हिन्दू और मुस्लिम नेताओं ने अयोध्या में मुलाकात की थी। दोनों पक्षों का कहना था कि मुद्दे को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण रास्ता खोजा जाना चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने बाबरी मस्जिद मामले में सबसे बुजुर्ग जीवित याचिकाकर्ता हाशिम अंसारी से मुलाकात की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement