Friday, April 26, 2024
Advertisement

राहुल गांधी ने कसा मोदी पर तंज़, दिखाया अपना फटा कुर्ता

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का बिगुल बजा दिया है। राहुल गांधी ने ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ख़ूब तंज़

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: January 16, 2017 16:42 IST
Rahul-Gandhi- India TV Hindi
Rahul-Gandhi

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का बिगुल बजा दिया है। राहुल गांधी ने ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ख़ूब तंज़ कसे। उन्होंने अपनी जैकेट उतारते हुए कहा- आपका (समर्थकों का) उत्साह देखकर मुझ में गर्मी आ गई है। इसके बाद राहुल ने फटा कुर्ता दिखाते हुए बोले, ''मैं गरीबों की राजनीति करता हूं...गरीबों की राजनीति करने वाले पहनते हैं लाखों का सूट।''

खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर पर गांधीजी के जगह मोदीजी की तस्वीर पर राहुल ने कहा कि जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोली खाई, उसकी तस्वीर हटा दी गई। चरखा गरीबों का खून-पसीना है। एक तरफ मोदीजी इसके साथ फोटो लेते हैं, दूसरी तरफ दिन में 50 उद्योगपतियों से घिरे रहते हैं। नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते। इसके साथ ही राहुल ने लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया और कहा है कि देखिए मैं फटा कुर्ता भी पहनता हूं।

rahul torn kurta

rahul torn kurta

राहुल ने तिरंगे का जिक्र करते हुए कहा कि तिरंगे के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी। तिरंगे के लिए जवान गोली खाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। नागपुर में आरएसएस के दफ्तर पर तिरंगा नहीं था।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बब्बर शेर कार्यकर्ता है और बीजेपी का कार्यकर्ता लोगों को डराने वाला कार्यकर्ता है। बीजेपी धर्मों को बांटने का काम करती है और हम जोड़ने का।. राहुल ने एक बार फिर पीएम के योग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदीजी थोड़ी तपस्या कीजिए। पद्मासन लगा लीजिए। दुनिया को दिखना चाहिए कि हमारे पीएम ने तपस्या की है और वो योग के एंबेसडर हैं। 

राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी केदारनाथ यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि मैं हेलीकॉप्टर से नहीं पैदल गया. इस यात्रा ने मुझे तपस्या करना सिखाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement