Thursday, March 28, 2024
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: गांधी या अंबेडकर का प्रस्ताव दे सकते हैं वाम दल, सुझाव के लिए भी तैयार

राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में ऐसी उम्मीद है कि वाम दल पूर्व राजनयिक-राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि आज देर से होने वाली बै

Bhasha Bhasha
Updated on: June 22, 2017 16:23 IST
presidential election- India TV Hindi
presidential election

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में ऐसी उम्मीद है कि वाम दल पूर्व राजनयिक-राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि आज देर से होने वाली बैठक में वाम दल अन्य सुझाावों को भी सुनने को तैयार रहेंगे।

इस पद के उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दल जिन अन्य नामों पर विचार कर सकते हैं उनमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा के नाम का प्रस्ताव भी रखा है।

वाम दलों के एक शीर्ष नेता ने कहा, हमें लगता है कि मुकाबला होना चाहिए। हमें लगता है कि गांधी या अंबेडकर को संयुक्त रूप से विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर उतारा जाना चाहिए। हालांकि हम अन्य नामों पर विचार करने को भी तैयार हैं।

इस बैठक में जदयू को छोड़कर अन्य अहम विपक्षी दलों के शामिल होने की संभावना है। जदयू ने कल राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन की घोषणा की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement