Friday, March 29, 2024
Advertisement

PM मोदी ने दी चेतवानी, गरीबों के खातों में काला धन न खपाएं

गरीबों के खातों में अपना काला धन खपाने वालों को चेतावनी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसा करके लोग गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 27, 2016 12:57 IST
PM Narendra Modi | Photo: narendramodi.in- India TV Hindi
PM Narendra Modi | Photo: narendramodi.in

नई दिल्ली: गरीबों के खातों में अपना काला धन खपाने वालों को चेतावनी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसा करके लोग गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें। पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि गरीब ऐसे लोगों के पाप के कारण मुसीबत में फंसे।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने कहा, ‘बुराइयां इतनी फैली हुई हैं कि आज भी कुछ लोगों की बुराइयों की आदत जाती नहीं है। अभी भी कुछ लोगों को लगता है कि ये भ्रष्टाचार के पैसे कोई-न-कोई रास्ता खोज करके व्यवस्था में फिर से ला दें। वो अपने पैसे बचाने के फ़िराक़ में गैर-क़ानूनी रास्ते ढूंढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दुःख की बात ये है कि इसमें भी उन्होंने ग़रीबों का उपयोग करने का रास्ता चुनने का पसंद किया है। ग़रीबों को भ्रमित कर, लालच या प्रलोभन की बातें करके, उनके खातों में पैसे डाल करके या उनसे कोई काम करवा करके, पैसे बचाने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं।’

पढ़ें: ‘मन की बात’ में PM मोदी: 'लेस-कैश' सोसाइटी बनाने में मदद करें युवा

ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ऐसे लोगों से आज कहना चाहता हूं कि सुधरना, न सुधरना आपकी मर्जी है। कानून का पालन करना, न करना आपकी मर्जी है और वह कानून देखेगा कि क्या करना है? लेकिन, मेहरबानी करके आप गरीबों की जिंदगी के साथ मत खेलिए।’ उन्होंने कहा, ‘आप ऐसा कुछ न करें कि रिकॉर्ड पर पर गरीब का नाम आ जाए और बाद में जब जांच हो, तब गरीब मुसीबत में फंस जाए। सरकार नहीं चाहती है कि हमारे देशवासियों को कोई कठिनाई आए।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement