Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

BHIM ऐप को जनांदोलन बनाकर करें आंबेडकर को नमन: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हुए लोगों से डिजिटल भुगतान को अपनाने की बात कही।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 26, 2017 14:10 IST
Narendra Modi- India TV Hindi
Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हुए लोगों से डिजिटल भुगतान को अपनाने की बात कही। उन्होंने इसे जनांदोलन में तब्दील करने की अपील करते हुए कहा कि 15 साल के किशोर से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, जो बेहद उत्साहजनक है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'डिजिटल करंसी की ओर लोग आगे बढ़ रहे हैं। युवा पीढ़ी मोबाइल फोन से ही डिजिटल पेमेंट की आदी बन रही है। पिछले दिनों शुरू हुईं डिजिधन व्यापारी योजना और लकी ग्राहक योजना को बड़ा समर्थन मिल रहा है।’ 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 29वें संस्करण में पीएम ने कहा कि इन योजनाओं से डिजिटल भुगतानों को जनांदोलन बनाने की पहल शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘इस स्कीम से अब तक 10,000 लोगों को इनाम मिल चुका है। अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी हैं। 100 ग्राहकों को 1 लाख से ज्यादा का पुरस्कार मिल चुका है। इनाम पाने वालों में 15 साल के युवा से लेकर 65 साल की आयु तक के लोग हैं।'

BHIM ऐप डाउनलोड कर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि डिजिटल योजना से जुड़ी इनामी योजनाओं का समापन 14 अप्रैल को होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस मौके पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कम से कम 125 लोगों से BHIM ऐप डाउनलोड करने का आग्रह करना चाहिए। मोदी ने कहा कि यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

PM ने अमीर खुसरो और बसंत का जिक्र किया
बसंत ऋतु के बारे में बात करते हुए PM मोदी ने कहा, ‘बसंत ने हमारे जीवन में दस्तक दे दी है। फूल ही नहीं, फल भी पेड़ की शाखाओं पर नजर आते हैं। सुहाना मौसम जोश भरता है। अमीर खुसरो ने लिखा है कि फूल रहीं सरसों सकल बन, अमवा फूले, टेसू फूले, कोयल बोले डाल-डाल।'

‘दुश्मन के हथियार को 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर ढेर कर देगी यह मिसाइल’
पीएम मोदी ने बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के परीक्षण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान दुश्मन मिसाइल को 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही ढेर कर दिया। 2,000 किमी दूर से आने वाली मिसाइल को यह अंतरिक्ष में ही नष्ट कर देगी। इससे भारत की सुरक्षा बेहद मजबूत हुई है।’

सैटलाइट लॉन्चिंग पर भी बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 फरवरी, 2017 को ISRO ने देश को गौरव करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि इसरो ने मेगा मिशन के जरिए एक साथ अमेरिका, इजरायल, नीदरलैंड और कजाखस्तान जैसे देशों के सैटलाइट्स लॉन्च किए। पीएम ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि यह लगातार 38वीं बार पीएसएलवी का सफल लॉन्च है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement