Thursday, March 28, 2024
Advertisement

नोटबंदी: PM मोदी ने BJP सांसदों, विधायकों से बैैंक खातों का ब्योरा मांगा

काले धन का खात्मा करके देश में पारदर्शिता बढ़ाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों और विधायकों से उनके बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 29, 2016 12:40 IST
Narendra Modi | PTI File Photo- India TV Hindi
Narendra Modi | PTI File Photo

नई दिल्ली: काले धन का खात्मा करके देश में पारदर्शिता बढ़ाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों और विधायकों से उनके बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सांसदों और विधायकों से कहा है कि वह 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की अपने बैंक ट्रांजैक्शंस की डिटेल्स पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। यह सारी जानकारी 1 जनवरी तक जमा करानी होगी।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह बात कही। पार्टी के महासचिव अनंत कुमार के मुताबिक मोदी ने कहा, 'हम काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। गरीबों के कल्याण के लिए इनकम टैक्स कानून में संशोधन किया गया है। हम इस देश को कैशलेस बनाना चाहते हैं और इसके लिए हमें सभी का सहयोग चाहिए।'

इन्हें भी पढ़ें:

गौरतलब है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को पहले ही नोटबंदी की जानकारी दे दी थी। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने अब पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मांगा है। बीजेपी के ऐसा करने से दूसरे दलों पर भी इस तरह की कवायद का नैतिक दबाव पड़ सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement