Friday, March 29, 2024
Advertisement

जानिए कितनी संपत्ति है PM मोदी के पास, कितना हुआ इजाफा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी दौलत है इस बात का खुलासा हुआ है। पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति में कितने का इजाफा हुआ है इस बात को भी पीएमओ ने लोगों के सामने रख दिया है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: August 24, 2016 12:06 IST
modi- India TV Hindi
modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी दौलत है इस बात का खुलासा हुआ है। पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति में कितने का इजाफा हुआ है इस बात को भी पीएमओ ने लोगों के सामने रख दिया है। दरअसल आरटीआई के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति की जानकारी मांगी गई थी। जिसके बाद pmindia.gov.in पर जानकारी सार्वजनिक की गई है।

कितनी संपत्ति पीएम मोदी के पास

pmindia.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास करीब 89,700 रुपए कैश है। 2,09,296 रुपए का बैंक बैलेंस है। 51,27,428 रुपए का बैंक एफडीआर और एमओडी है। 20,000 कीमत के इंफ्रास्ट्रकचर बॉन्ड और 3,28,106 रुपए की एनएससी और 1,99,031 रुपए की एलआईसी है।

यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के पास 1 लाख 27 हजार 645 रुपए की ज्वैलरी भी है, इसमें सोने की चार अंगूठियां शामिल है। जिनका वजन करीब 45 ग्राम है। इसके अलावा रॉयल्टी ऑफ बुक रिसीवेबल के नाम पर 12,35,790 रुपए हैं। इस तरह पीएम मोदी के पास कुल 73 लाख 36 हजार 996 रुपए (73,36,996) रुपए की चल संपत्ति है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अचल संपत्ति भी है। मोदी के पास कृषि योग्य भूमि, गैर-कृषि योग्य भूमि और कॉमर्शियल बिल्डिंग के नाम पर कुछ नहीं है। पीएम के पास गांधीनगर सेक्टर-1 में एक आवासीय बिल्डिंग है, जिसमें एक चौथाई हिस्सा उनका है। एरिया के हिसाब से उनके हिस्से में 3531.45 स्कवॉयर फीट जगह है।

इसे 2002 में खरीदा गया था, उस समय इसकी कमीत 1,30,488 रुपए थी। आज के समय में इसका बाजार भाव 1 करोड़ है। इस तरह से पीएम मोदी के पास कुल एक करोड़ की अचल संपत्ति है। आपको बात दे कि जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के पास कोई गाड़ी नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement