Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मन की बात: लेफ्टि. स्वाति और निधि पूरे देश के लिए मिसाल बनी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर लोगों को मन की बात के जरिए संबोधित कर रहे हैं। यह मन की बात का 36वां एपिसोड हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 24, 2017 11:40 IST
modi- India TV Hindi
Image Source : PTI modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर लोगों को मन की बात के जरिए संबोधित किया। यह मन की बात का 36वां एपिसोड था।  पीएम मोदी ने कहा कि, कहा कि यह देश की मन की बात है, मेरे मन की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों के सुझाव का खजाना मिलता है।

उन्होंने कहा कि कई बातें मुझे प्रेरणा देती है। कई सुझाव होते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी बात मुझ तक पहुंचाते हैं। देश के कोने कोने से यह बात मुझतक पहुंचती है। तीन साल की यह यात्रा पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि मन की बात को राजनीति से दूर रखा है। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद समाज के अलग अलग क्षेत्र से जुड़े लोग इसका आकलन करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अन्न बचाने के प्रयास में कई लोग पहले से लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के चंद्रकांत कुलकर्णी की बात कही थी। उन्होंने स्वच्छता के लिए अपनी पेंशन दे दी। हरियाणा के सरपंच की एक तस्वीर पर सेल्फी विद डॉटर एक मुहिम बनी।  LIVE UPDATES:

  • जम्मू-कश्मीर का बिलाल डार स्वच्छता अभियान का ब्रैंड एम्बेस्डर
  • हिंदुस्तान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी
  • 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' से देश में लोग एक-दूसरे से जुड़ेंगे- पीएम मोदी
  • अक्टूबर महीने में कई देश महापुरूषों को देश याद करेगा- पीेएम मोदी
  • 'सेल्फी विथ डॉटर' अभियान काफी सफल रहा- पीएम मोदी
  • मन की बात से देशभर से फीडबैक मिलता है- पीएम मोदी
  • नवरात्र के पावन पर्व पर मेरी शुभकामनाएं- पीेएम मोदी
  • खादी के अभियान को और आगे बढ़ाएं- पीएम मोदी
  • लोगों के घूमने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- पीएम मोदी
  • लेफ्टि. स्वाति और निधि पूरे देश के लिए मिसाल बनी- पीएम मोदी
  • देश के हर हिस्से में घूमें और अपनी तस्वीर मुझे भेजें- पीएम मोदी
  • खादी के इस्तेमाल से गरीब को रोजगार मिलता है- पीएम मोदी
  • देश की विविधता ही इसकी ताहत है।
  • पर्यटन का मतलब सिर्फ घूमना नहीं सिखना है।
  • जम्मू कश्मीर का बिलाल डार आज देश के लिए प्रेरणा।
  • पीएम मोदी ने मन की बात के 3 साल पूरे होने की बात कही।
  • एक अनुमान के मुताबिक बिलाल डार ने 12 हजार किलो कूड़ा साफ किया।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement