Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

लोग चाहते हैं कि हम कामकाज में थोड़ा और सुधार करें: नवीन पटनायक

ओडिशा पंचायत चुनावों के परिणाम को सकारात्मक लेते हुए मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि लोग पार्टी और सरकार के कामकाज में थोड़ा और सुधार चाहते हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: February 27, 2017 18:43 IST
Naveen Patnaik | PTI File Photo- India TV Hindi
Naveen Patnaik | PTI File Photo

भुवनेश्वर: ओडिशा पंचायत चुनावों के परिणाम को सकारात्मक लेते हुए मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि लोग पार्टी और सरकार के कामकाज में थोड़ा और सुधार चाहते हैं। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्य में 5 चरणों में हुए जिला परिषद् चुनावों के परिणाम के एक दिन बाद उन्होंने कहा, ‘हम जनता के फैसले को विनम्रता और सकारात्मक रूप में स्वीकार करते हैं। वे हमारे कामकाज से खुश हैं लेकिन चाहते हैं कि हम इसमें थोड़ा और सुधार करें।’ सत्तारूढ़ दल ने इस बार 180 जिला परिषद् सीटों पर जीत दर्ज की जो 2012 के चुनावों की तुलना में कम है। पटनायक ने चुनाव परिणामों के बारे में कहा, ‘बीजद में विश्वास दिखाने और पूर्ण बहुमत देने के लिए मैं लोगों के प्रति आभारी हूं।’ 

उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों ने अधिकतर जिले में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ जिलों में उन्होंने उम्मीद से कमतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने हमें आत्म परीक्षण का सुनहरा मौका दिया है। वे चाहते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। जनादेश में इतनी स्पष्टता के लिए मैं ओडि़शा के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement