Friday, March 29, 2024
Advertisement

J&K: बीजेपी-PDP की सरकार का रास्ता साफ, अगले हफ्ते शपथ मुमकिन

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बीजेपी और पीडीपी की सरकार बनेगी ये लगभग तय हो गया है। आज पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आईं और बात

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 22, 2016 18:28 IST
mehbooba mufti- India TV Hindi
mehbooba mufti

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बीजेपी और पीडीपी की सरकार बनेगी ये लगभग तय हो गया है। आज पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आईं और बात लगभग फाइनल हो गई है। महबूबा मुफ्ती अब श्रीनगर लौटकर अपने विधायकों से रायशुमारी करने वाली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में कोई सूरत बन सकती है।

जम्मू कश्मीर में अगले हफ्ते शपथ मुमकिन

दिल्ली में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात के साथ ही जम्मू कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। करीब तीन महीने की कशमकश के बाद ये रास्ता निकला है। सूत्रों से पता चला है कि 31 मार्च या 2 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। बीजेपी नेताओं से बातचीत के बाद ही तारीख़ पर अंतिम मुहर लगेगी। महबूबा मुफ्ती दिल्ली से आश्वस्त होकर लौट रही हैं और परसों यानी गुरुवार को श्रीनगर में पीडीपी विधायक दल की मीटिंग के बाद इस मामले में छाई धुंध साफ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक 31 मार्च या 2 अप्रैल से पहले शपथ ग्रहण समारोह की संभावना नहीं है।

देखे वीडियो-

आगे की स्लाइड में पढ़िए- शर्त नहीं मानी...शपथ ग्रहण को हामी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement