Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘PM नरेंद्र मोदी ही निकाल सकते हैं कश्मीर को दलदल से बाहर’

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर को अगर कोई दलदल से निकाल सकता है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। वह जो फैसला करेंगे, देश उसका सम्मान करेगा।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 06, 2017 13:01 IST
Mehbooba Mufti- India TV Hindi
Mehbooba Mufti

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर को अगर कोई दलदल से निकाल सकता है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। वह जो फैसला करेंगे, देश उसका सम्मान करेगा। उनका कहना है कि पहले वाले प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, परंतु किसी ने जुर्रत नहीं की। लेकिन पीएम मोदी लाहौर गए, यह ताकत की निशानी है। (क्या आप बिना टिकट ट्रेन में कर कहे हैं यात्रा?...कोई बात नहीं, नहीं होगा जुर्माना)

घाटी में बिगड़े हालात के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा का यह बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं, तो जम्मू और लद्दाख में भी इसका असर होगा। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस नेता जीएस चरक के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू आज पर्यटन स्थल बन गया है, हम उसके विकास की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की।' उन्होंने कहा कि अब उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब यह बदतर हो गए हैं।

महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं। मोदी का लाहौर जाना कमजोरी का नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की ताकत का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: यहां जलती चिताओं के पास आखिर क्यों पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर?

लड़की ने शादी के लिए दिया ऐसा 'विज्ञापन', देख हैरान रह जाएंगे आप
दिलचस्प है IAS और विधायक की लव स्टोरी, जल्द करेंगे शादी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement