Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिहार में बने खादी के कपड़ों की ब्रांडिंग करेंगी सरकार: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में बने खादी के कपड़ों की ब्रांडिंग होगी और प्रदेश में खादी को बढावा देने के लिए नीति बनाने का निर्देश उद्योग विभाग को दिया गया है।

Bhasha Bhasha
Updated on: September 25, 2016 0:01 IST
Nitish Kumar (Extreme Right). Photo: PTI- India TV Hindi
Nitish Kumar (Extreme Right). Photo: PTI

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में बने खादी के कपड़ों की ब्रांडिंग होगी और प्रदेश में खादी को बढावा देने के लिए नीति बनाने का निर्देश उद्योग विभाग को दिया गया है। पटना स्थित अधिवेशन भवन पटना में राष्ट्रीय चरखा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि खादी उद्योग को बढावा देने की हमारी पूरी मंशा है और इसके लिये भवन बना रहे हैं और शो रूम भी बनाया जा रहा है। 

देश-विदेश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश ने कहा कि बाजार को देखते हुए खादी वस्त्रों की बारकोड की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम खादी की तरफ नई पीढी को आकर्षित करना चाहते हैं, उसके लिए खादी वस्त्रों का नया डिजाइन बनाना होगा। खादी वस्त्रों के नए डिजाइन के संदर्भ में उद्योग विभाग द्वारा पटना स्थित एनआइएफटी से समझौता किया गया है। निफ्ट खादी के कपड़ों का नया डिजाइन बनाएगा। खादी वस्त्रों की ब्रांडिंग होगी, इससे खादी के कपड़ों की मांग बढ़ेगी और खादी से जुड़े लोगों की आमदनी भी बढेगी। 

नीतीश ने कहा कि बिहार में रेडिमेड गारमेंट के क्षेत्र में काफी गुंजाइश है। हम चाहते हैं कि इसे इतना बढावा दिया जाये कि लोगों यहीं काम मिले। नीतीश कुमार ने कहा कि ब्रांडिंग ठीक से करने पर खादी से बने कपडों की भी मांग होगी। उन्होंने कहा कि गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह के 100वें वर्ष पर खादी उद्योग को नए सिरे से बढावा देने के लिये सरकार हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर से लोगों को खादी वस्त्र की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट राज्य सरकार देने जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement