Saturday, April 27, 2024
Advertisement

हार्ट ऑफ एशिया: नरेंद्र मोदी और अशरफ गनी को परोसा गया सरसों का साग और दाल

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को 'सड्डा पिंड' में सरसों का साग और दाल परोसी गई। 'सड्डा पिंड' एक गांव है, जिसे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने वाले

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: December 04, 2016 6:48 IST
mustard greens served to pm narendra modi afghanistan...- India TV Hindi
mustard greens served to pm narendra modi afghanistan president ashraf ghani

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को 'सड्डा पिंड' में सरसों का साग और दाल परोसी गई। 'सड्डा पिंड' एक गांव है, जिसे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रतिनिधियों को पंजाब के लोकप्रिय व्यंजनों को प्रस्तुत करने के लिए स्थापित किया गया है। मोदी और गनी के अलावा, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश नीति सलाहकार सरताज अज़ीज़ सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को भी 'सड्डा पिंड' में लज़ीज़ पकवान परोसे गए। (विदेश की खबरों के लिए पढ़ें)

यहां अधिकारियों ने बताया कि सड्डा पिंड पंजाब की संस्कृति और खाने का प्रदर्शन करने के लिए पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित किया गया है और यह प्रतिनिधियों के रात्रिभोज का स्थल था। 12 एकड़ में फैला हुआ सड्डा पिंड पंजाब के गांव की असल प्रतिकृति है।

प्रतिनिधियों के लिए सरसों का साग, मक्के की रोटी और दाल थी। साथ ही में कई शाकाहारी और मांसाहारी पकवान थे। पंजाब के पारंपरिक खानों में कड़ी पकोड़ा, ज़ीरा पुलाव, अमृतसरी कुलचा, परांठा, नान, अमृतसरी फिरनी, मूंग दाल का हलवा और गुलाब जामुन शामिल थे।

सड्डा पिंड के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य ज़ायकेदार पकवानों में फिश टिक्का, मुर्ग टिक्का, गलोटी कबाब, पनीर मक्की सीख, बटर चिकन, बोटो ऑफ लॉरेंस रोड सहित अन्य पकवान थे। इसी के साथ कई पंजाबी रोटियां मेहमानों को परोसी गईं। पीएम मोदी, राष्‍ट्रपति गनी और अन्य प्रतिनिधि गांव में करीब एक घंटा रूके। अधिकारी ने बताया कि करीब 200 मेहमान थे और यहां आए गणमान्यों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement