Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

बड़ा सवाल क्या मुलायम सिंह का फैसला सपा को टूटने से बचा पाएगा?

8 नेताओं वाली सबसे बड़े सियासी परिवार में 24 साल बाद जिस अंदाज में फूट पड़ी है उससे सपा टूटने की कगार पर है, पार्टी से प्रो.रामगोपाल यादव को निकाले जाने के बाद आज सोमवार को सबकी निगाहें मुलायम सिंह द्वारा आयोजित महाबैठक पर लगी है

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: October 24, 2016 10:27 IST
Mulayam-Akhilesh- India TV Hindi
Mulayam-Akhilesh

नई दिल्ली: 18 नेताओं वाली सबसे बड़े सियासी परिवार में 24 साल बाद जिस अंदाज में फूट पड़ी है उससे सपा टूटने की कगार पर है, पार्टी से प्रो.रामगोपाल यादव को निकाले जाने के बाद आज सोमवार को सबकी निगाहें मुलायम सिंह द्वारा आयोजित महाबैठक पर लगी है जिसमें नेताजी चर्चा के बाद अपना फरमान पार्टी को सुनाने वाले हैं। सबसे बड़ा सियासी सवाल तो यहीं है कि क्या सपा को टूटने से बचाने का गणित मुलायम सिंह खोज निकालने में कामयाब होंगे या नहीं?

 
बैठक से पहले भिड़ें अखिलेश और शिवपाल सर्मथक

उप्र का सियासी पारा आज सोमवार को चढ़ चुका है एक तरफ सपा के सांसद, विधायक और पार्टी के अन्य  दिग्ग ज नेताओं के साथ मुलायम बैठक करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सड़क पर अखिलेश और शिवपाल सर्मथक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।

क्या जैसे रामगोपाल को हटाया गया वैसे ही अमर सिंह को भी पार्टी से निकाला जा सकता है?

कल उप्र के सीएम अखिलेश यादव ने विधायकों की मीटिंग में यह साफ कर दिया है कि जो अमर सिंह के साथ है वह उनके साथ नहीं रह सकता है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की आज की महाबैठक में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह का रूख अमर सिंह को लेकर क्या रहता है? क्या पार्टी में चल रहे दंगल को रोकने के लिए मुलायम सिंह अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाते हैं या नहीं? गौरतलब है कि अमर सिंह की सपा में वापसी 5 माह पहले ही हुई है और उनको राज्य सभा में भेजने के साथ ही पार्टी का राष्ट्रीम महासचिव बनाए जाने का फैसला खुद मुलायम सिंह का ही था। अखिलेश अमर सिंह से बेहद खफा है और पार्टी और परिवार में चल रहे दंगल के लिए अमर सिंह को ही जिम्मेदार मानते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी की आज मुलायम सिंह यादव सपा में अमर सिंह को लेकर चल रहे विरोध को शांत करने के लिए क्या फैसला लेते हैं ?

अखिलेश पर मुलायम का रूख क्यार रहता है ?

आज की महाबैठक में यह देखने वाली बात होगी की उप्र के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लेकर सपा सुप्रीमों क्या रूख रखते हैं ?  कहा जा रहा है कि नेताजी अखिलेश से बेहद नाराज हैं और अखिलेश को सीएम पद छोड़ने का फरमान भी सुना सकते हैं। हालांकि ऐसा होने की संभावना राजनीतिक हलको में कम बताई जा रही है क्योंकि अखिलेश यादव पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे नेताजी की बात मानेंगे और पार्टी को तोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगर मुलायम सिंह का फैसला अखिलेश खेमे के विरोध में चला जाता है तो अखिलेश कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं।
 
किसने क्या कहा..

नेताजी मेरे पिता हैं, उनका प्रत्येक आदेश शिरोधार्य हैं। किसी भी हाल में नई पार्टी के गठन का सवाल पैदा नहीं होता। लेकिन अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: अखिलेश यादव, सीएम उप्र

अखिलेश का विरोध करने वाले विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। न डरें, न विचलित हों। जहां अखिलेश वहां विजय: रामगोपाल यादव

मुझे बर्खास्तिगी की चिंता नहीं हैं। जनता हमारे साथ हैं, हम फिर से नेताजी की अगुवाई में 2017 में सरकार बनाएंगे: शिवपाल यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement