Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

नोटबंदी के फैसले के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगी ममता

कोलकाता: नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि

Bhasha Bhasha
Published on: November 26, 2016 21:17 IST
Mamta Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI Mamta Banerjee

कोलकाता: नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि इसने अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बंद कमरे में हुई एक बैठक में ममता ने देश को वित्तीय अराजकता में धकेल देने को लेकर मोदी सरकार और भाजपा को जमकर खरी खोटी सुनायी। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने ममता के हवाले कहा, 'ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी क्योंकि इसने देश में अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है। पहले कभी भी देश ने ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। यह कदम आम लोगों की मुश्किलों की कीमत पर कुछ चंद लोगों को अपने कालेधन को ठिकाने लगाने में मदद पहुंचाने के लिए उठाया गया है।'

 
इस बैठक के बाद एक अन्य तृणमूल नेता ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ कई रैलियां होगी। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। हमें एकता को आगे ले जाना है जो संसद और उसके बाहर विपक्षी दलों ने बनायी है। लेकिन हमारी पार्टी किसी भी हड़ताल या बंद का समर्थन नहीं करेगी क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ेगा और आम आदमी की परेशानी बढ़ेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement