Thursday, March 28, 2024
Advertisement

लालू ने PM मोदी से पूछा, नोटबंदी से 50 लोग मरे, जिम्मेवार कौन?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2016 19:32 IST
Lalu Yadav | PTI File Photo- India TV Hindi
Lalu Yadav | PTI File Photo

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया।​

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि नोटबंदी के कारण अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसके लिए जिम्मेवार कौन है? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘नोटबंदी के कारण हुई 50 से ज्यादा मौतों का जिम्मेवार कौन? सरकार या अपना स्वयं का सफेद धन बदलवाने या निकलवाने वाला स्वयं? मोदी जवाब दो!’

उल्लेखनीय है कि लालू ने इससे पहले भी ट्वीट के जरिए नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकर और प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार कर चुके हैं। लालू ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया है और गरीबों के पेट की सारी 'आंतें' ही निकाल दी हैं।

उन्होंने कहा था, 'पूंजीपति मित्रों को बख्श दिया। इलाज करना था सिर दर्द का, इन्होंने गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दीं। इसलिए कहते हैं नीम हकीम खतरे जान।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement