Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

राहुल अगर कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए: युवा कांग्रेस नेता

तिरूवंतपुरम: केरल में युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि अगर वह आगे रह कर पार्टी की अगुवाई नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए।

Bhasha Bhasha
Updated on: March 21, 2017 15:55 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

तिरूवंतपुरम: केरल में युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि अगर वह आगे रह कर पार्टी की अगुवाई नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए।

एक फेसबुक पोस्ट में राज्य युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सीआर महेश ने कहा, अगर राहुल को आगे रह कर पार्टी की अगुवाई करने में दिलचस्पी नहीं है तो उन्हें हट जाना चाहिए। महेश ने कहा, आपको अपनी आखें खुली रखनी चाहिए और देखना चाहिए कि पूरे देश में फैली राजनीतिक पार्टी की जड़ें अब उखड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि केरल छात्र संघ के समर्थन से एक राष्ट्रीय नेता बनने वाले सीडब्ल्यूसी के सदस्य एके एंटनी नई दिल्ली में लगातार एक मौनी बाबा बने हुये हैं।

पूर्व में केपीसीसी अध्यक्ष वी एम सुधीरन के इस्तीफे का हवाला देते हुए महेश ने कहा कि केपीसीसी पिछले दो सप्ताहों से ऐसे समय में नेतृत्वविहीन है जब राज्य में माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार के खिलाफ लोगों का अभियान चल रहा है।

महेश ने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कांग्रेस गंभीर संकट का सामना कर रही है लेकिन नेतृत्व मूकदर्शक बना हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement