Friday, March 29, 2024
Advertisement

'यदि भारत PoK को वापस लेने की कोशिश करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता'

एक दिन पहले ही नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा नहीं लेने देगा जो उसके कब्जे में है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 16, 2017 16:53 IST
pok- India TV Hindi
pok

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि भारत यदि पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने जोर दे कर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा कि पीओके पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से पाकिस्तान के अधीन है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से अलग कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से यह पाकिस्तान के पास है। यदि हम पीओके वापस लेने का प्रयास करते हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह हमारा अधिकार है।’’

मंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान से यह क्षेत्र वापस लेने का प्रयास करेगा।

बता दें कि एक दिन पहले ही नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा नहीं लेने देगा जो उसके कब्जे में है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पीओके पाकिस्तान का है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement