Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

INDIA TV चुनाव मंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सुपर हीरो, विकास पागल नहीं हुआ कांग्रेस पगला गई है'

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, मोदी जी सुपर हीरो के रूप में हैं। रुपानी जी और नितिन पटेल जी के नेतृत्व में हम गुजरात चुनाव लड़ रहे हैं मोदी जी जहां भी देशभर में जाते हैं लोगों का प्यार उन्हें मिलता है।'

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 15, 2017 19:36 IST
Prakash Javadekar- India TV Hindi
Prakash Javadekar

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे इंडिया टीवी के शो चुनाव मंच में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे सुपर हीरो हैं। वहीं जब हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीएम विजय रूपाणी और मंत्री नितिन पटेल का नाम लिया। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, मोदी जी सुपर हीरो के रूप में हैं। रुपानी जी और नितिन पटेल जी के नेतृत्व में हम गुजरात चुनाव लड़ रहे हैं मोदी जी जहां भी देशभर में जाते हैं लोगों का प्यार उन्हें मिलता है।'

वहीं जीएसटी से जुड़े सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि इतना बड़ा बदलाव हो रहा है तो निश्चित रूप से कुछ दिक्कतें होती हैं। हमने शुरू में ही कहा था जीएसटी की दरें जो तय की गई हैं उसकी समीक्षा भी होती रहेगी। जनता की वाजिब शिकायतों को सुनना सुशासन का हिस्सा है और हमने यही किया। इस पहल का सभी ने स्वागत किया है। चार महीने में चार बैठकें हुई जिनमें लोगों की तरफ से आ रही शिकायतों पर विचार किया गया। मोदी जी का मंत्र है प्रमाणिकता के साथ जियो और सुखी रहो।

वहीं जब प्रकाश जावड़ेकर से यह सवाल किया गया कि राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ' राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स से हमें आपत्ति नहीं है। लोकतंत्र में वो जो भी भाषा बोलें। वहीं गुजरात में हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश से जुड़े सवाल पर कांग्रेस जाति के आधार पर बांटने की सियासत कर रही है। हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं। 

वहीं ब्लैकमनी के संदर्भ में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम कालेधन को खत्म करने के लिए मुहिम में जुटे हैं जबकि कांग्रेस कालेधन को बचान की मुहिम में जुटी हुई है। जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में उनका संगठन काफी मजबूत है। सुपर हीरो के बाद सुपर विलेन के सवाल पर जावड़ेकर ने कहा कि सुपर विलेन और सुपर फ्लॉप भी जनता ने तय कर दिया है। कांग्रेस ऐसे फंस गई है कि राहुल जी हर हफ्ते तीन दिन यहां आते हैं। यूपी में भी उन्होंने यही किया और 300 से ज्यादा सीटें हमें मिली।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जैसे गंगा को भागीरथ ने धरती पर लाया उसी तरह कच्छ सौराष्ट्र में नर्मदा को लाने का काम मोदी जी ने किया। वह नर्मदा के भागीरथ हैं। राहुल गांधी मंदिरों में जाते हैं तो हम तो यही दुआ करते हैं ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। वहीं राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि विकास पागल हो गया है, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'विकास नहीं पागल हुआ है.. कांग्रेस पगला गई है... अटल जी और मोदी जी के दस साल के राज में जो विकास हुआ है वह कांग्रेस के पचास साल के राज में नहीं हुआ।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement