Friday, April 26, 2024
Advertisement

मोदी, राहुल की गुजरातवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: December 14, 2017 9:44 IST
modi-rahul- India TV Hindi
modi-rahul

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के लोगों से दूसरे एवं अंतिम चरण के लिए मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। मैं सभी से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने का आग्रह करता हूं।"

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "गुजरात का नया युग पहले ही शुरू हो चुका है। आपका एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करेगा। मैं राज्य के लोगों से सुनहरे भविष्य के लिए बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील करता हूं।"

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

इस दौरान कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

बनासकांठा, पाटण, सबरकांठा, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, आनंद, वडोदरा और छोटा उदयपुर जिलों में मतदान हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पहले चरण के तहत नौ दिसंबर को 89 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement