Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

EXCLUSIVE: उद्धव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, अखिलेश की तारीफ की

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि जब सीने में दिल ही नहीं तो 56 इंच के सीने का मेरे लिए कोई मतलब नहीं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 14, 2017 17:32 IST
Uddhav Interview- India TV Hindi
Uddhav Interview

मुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि जब सीने में दिल ही नहीं तो 56 इंच के सीने का मेरे लिए कोई मतलब नहीं। वहीं उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तारीफ की।

सीने में दिल होना चाहिए: उद्धव

​उद्धव ठाकरे की बातों में पीएम मोदी के प्रति तल्खी भी साफ दिखी। उन्होंने कहा कि सीना कितने इंच का होता है उससे लेना देना नहीं है, लेकिन सीने में दिल होना चाहिए।उद्धव ने कहा, 'नरेन्द्र भाई के साथ अच्छा रिश्ता था। व्यक्तिगत रूप में कोई दुश्मन नहीं होता। लेकिन जब आपको लगता है कि नीति देश को बर्बाद करेगी तो आप विरोध करते हैं, उसकी बात अलग होती है। मुंबई के लोगों को पूछिए.. बीजेपी और आपका रिश्ता क्या है? मुंबई में जब भी कोई आपत्ति आती है तो हमारे शिव सैनिक दौर कर जाते हैं। कोई बीजेपी वाला जाता है?' उद्धव ने कहा, 'मोदी जी कोई मेरे दुश्मन नहीं है, जो सही है सही है जो गलत है वो गलत है' ...गठबंधन तोड़ने के ऐलान पर उद्धव ने कहा, 'ये फैसला वो भी तो ले सकते हैं.. मैं क्यों लूं (अलग होने का), अगर मैं सपोर्ट नहीं करता तो वो सरकार कैसे बनाते।''

अखिलेश को एक मौका मिलना चाहिए:उद्धव

उद्धव ठाकरे से जब यह सवाल किया गया कि क्या ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी उद्धव ने कहा पता नहीं। वहीं जब अखिलेश की तारीफ से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अखिलेश की तारीफ क्यों न करूं, अखिलेश काम अच्छा कर रहे हो तो अखिलेश को एक मौका मिलना चाहिए।' वहीं यूपी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशियों को लेकर उद्धव ने कहा, 'आज के दिन वहां हमारे प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंदुत्व की विचारधारा आगे ले कर जायेंगे।'

BJP के मंच पर गुंडे दिखाई देते हैं: उद्धव

उद्धव ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि पिछले 25 साल से हमारा गठबंधन था। पूरी पीढ़ी बदल गई, एक समय था जब मेरे पिता जी के साथ अटल जी, आडवाणी जी, सुषमा जी जैसे नेता आते थे लेकिन अब उनके (BJP) के मंच पर गुंडे दिखाई देते हैं। उद्धव ने कहा 'जो एक विचारधारा थी वो कहां गई? कॉमन सिविल कोड बनायेंगे राम मंदिर बनायेंगे, पाकिस्तान को सबक सिखायेंगे.. कब सिखायेंगे? कितने पैसे बिहार को मिले? शिवाजी महाराज का स्मारक बनायेंगे ..टेंडर कहां है? झूठी बातें कबतक करेंगे?'

विचारधारा के आधार पर बना रिश्ता: उद्धव

उद्धव ने कहा कि हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं था, विचारधारा के लिए यह रिश्ता कायम हुआ था, जिसे हमने 25 सालों  तक निभाया। उद्धव ने कहा, 'बुरे दिन में जो आपके साथ रहा उनको आपने छोर दिया... हिन्दु विचारधारा वाली शिवसेना आपको नहीं चलता..मुफ़्ती मोहम्मद ..महबूबा चलता है?'

 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम को बधाई दी:उद्धव

उद्धव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उन्होंने फोन करके पीएम को बधाई दी। वहीं नोटबंद पर उन्होंने सरकार के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि करीब 200 लोग नोटबंदी के दौरान तड़प कर मर गए। बीएसएफ के एक जवान की भी मौत हो गई।

केंद्र में फालतू लोग बैठे हैं: उद्धव

उद्धव ने कहा, 'मैं मोदी जी के बारे में कहूं तो आप कहते हैं आलोचना करता हूं ..लेकिन स्वयं देवेन्द्र फड़नविस उनको नकार रहे हैं, कि बेकार के लोग उन्होंने आस पास रखे हैं..केंद्र में फालतू लोग बैठे हैं.. जो ऐसी रिपोर्ट बनाते हैं (referring to report) उनका भरोसा नहीं है मोदी जी पर.... मोदी जी की जो कैबिनेट है ...उनके ऊपर उनका भरोसा नहीं है'

पीएम मोदी और शरद पवार की नजदीकी पर उठाए सवाल

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार और पीएम मोदी नजदीकी पर भी सवाल उठाते हुए कहा,'चुनाव के पहले यही मोदी जी थे जिन्होंने चाचा भतीजे के ऊपर आरोप लगाये थे। वह खुद शरद पवार जी के घर जाते हैं और कहते हैं वे गुरु हैं.. क्या सच है ... ये जो दोहरी नीति है... ये भी कारण है युति तोड़ने का... मैं तैयार हूं.. सिर्फ कुछ चाहिए इसीलिए युति तोड़ने का फैसला नहीं किया'।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement