Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

सपा में सुलह की कोशिशें फिर अटकी, मुलायम-अखिलेश के बीच बैठक बेनतीजा

लखनऊ: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर दावेदारी जता रहे दोनों गुटों के दावों की सुनवाई की तारीख 13 जनवरी तय की। दोनों गुटों को आज सुनवाई का नोटिस जारी कर दिया गया

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 10, 2017 22:13 IST
mulayam and akhilesh- India TV Hindi
mulayam and akhilesh

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच आज 90 मिनट तक आमने-सामने बात हुई, मुलायम सिंह इस बात के लिये तैयार नहीं हुए कि अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए हालांकि वो इस बात पर नरम दिखे कि अखिलेश यादव ही टिकट बांटे लेकिन ए और बी फार्म पर मुलायम ही दस्तखत करेंगे। मुलायम सिंह ने अखिलेश से कहा कि वो इलेक्श कमीशन को चिट्ठी लिख दें जिससे की विवाद खत्म हो जाए, लेकिन अखिलेश तैयार नहीं हुए।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

13 जनवरी को EC सुनाएगा ‘साइकिल’ पर फैसला

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर दावेदारी जता रहे दोनों गुटों के दावों की सुनवाई की तारीख 13 जनवरी तय की। दोनों गुटों को आज सुनवाई का नोटिस जारी कर दिया गया है। 13 जनवरी को मुलायम सिंह और अखिलेश गुट के प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे जिसके बाद चुनाव आयोग अपना फैसला दे सकता है। अखिलेश गुट ने मांग की थी कि आयोग 17 जनवरी से पहले अपना फैसला दे दे जिससे कि पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरु होने से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सके।

Also read:

सुलह का 'मुलायम फार्मूला'

मुलायम पहले ही ये कह चुके हैं कि अखिलेश पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे, आज शिवपाल सिंह यादव ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा, पद और प्रतिष्ठा की मुझे जरूरत नहीं है...नेता जी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है ...नेता जी जो भी कहेंगे ,मुझे स्वीकार होगा।’ बता दें कि आज की मीटिंग में न शिवपाल यादव मौजूद थे और न ही अमर सिंह।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement