Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारत के दबाव के चलते पाक ने दी जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति: भामरे

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिए भारत के लगातार दबाव के कारण ही पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति देने को विवश होना पड़ा।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 12, 2017 7:09 IST
रक्षा राज्यमंत्री...- India TV Hindi
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे

पुणे: रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिए भारत के लगातार दबाव के कारण ही पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की अनुमति देने को विवश होना पड़ा। (प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी छात्र को 22 नवंबर तक सुधार गृह भेजा गया)

भामरे पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के दो सौ वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में शामिल होने लिए यहां आये थे। कार्यक्रम से इतर भामरे ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाये जाने के बाद हम न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत गये, पाकिस्तान का भंडाफोड़ किया, पाकिस्तान को अलग-थलग करने में सफल रहे और उसकी मौत की सजा पर रोक लगवा पाए ।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसके परिवार को उससे मिलने नहीं दे रहा था लेकिनअंतरराष्ट्रीय मंच के जरिए भारत के दबाव के कारण उसके परिवार को उससे मिलने की अनुमति देने पर विवश हुआ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement