Thursday, May 09, 2024
Advertisement

LoC के बाद अब नोटबंदी को लेकर भारत-पाकिस्तान राजनयिकों में नोंकझोंक

नयी दिल्ली: नोटबंदी का असर अब देशों के रिश्तों पर भी पड़ने लगा है। भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने उसके स्टाफ़ को आ रही दिक्कतों को देखते हुए विदेश मंत्रालय से विरोध दर्ज किया है।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: December 04, 2016 16:12 IST
pak-high-commission- India TV Hindi
pak-high-commission

नयी दिल्ली: नोटबंदी का असर अब देशों के रिश्तों पर भी पड़ने लगा है। भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने उसके स्टाफ़ को आ रही दिक्कतों को देखते हुए विदेश मंत्रालय से विरोध दर्ज किया है। 

न्यूज़ वेब साइट डॉन के मिताबिक पाकिस्तान के स्टाफ को डॉलर में वेतन मिलता है लेकिन बैंक की अतिरिक्त शर्तों की वजह से उन्हें अपने खातों से पैसा निकालने में दिक़्कत पेश आ रही है। इन शर्तों के विरोध में कई वरिष्ठ राजनयिकों ने अपना वेतन निकालने से मना कर दिया है। 

नयी शर्तों के मुताबिक अब पाकिस्तानी अधिकारियों के लिए पैसा निकालने के लिए अतिरिक्त फ़ार्म भरना ज़रुरी है जिसमें उन्हें ख़र्चें का ब्यौरा देना होगा। इसके अलावा वे उसी बैंक से डॉलर बदलवा सकते हैं जहां उनका खाता है। अधिकारियों को नाराज़गी की वजह ये है कि बैंक उन्हें करंसी बदलने का भाव बहुत कम दे रहे हैं।

पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर ये नयी शर्तें फ़ौरन वापस नहीं ली गईं तो वह इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों के लिए भी कुछ ऐसी ही शर्तें लगा देगा। 

बहरहाल वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार का कोई विशेष कदम उठाने से इंकार किया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement