Friday, March 29, 2024
Advertisement

"छत्तीसगढ़ में हुआ नक्सली हमला सरकार के लिए चुनौती''

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को हुए नक्सली हमले के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यहां नक्सली हमले का जायजा लेने जाएंगे।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: April 25, 2017 6:55 IST
chattisgarh naxallite attack is challenge for government- India TV Hindi
chattisgarh naxallite attack is challenge for government

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को हुए नक्सली हमले के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यहां नक्सली हमले का जायजा लेने जाएंगे। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 26 जवान शहीद हो गए, और 6 अन्य जवान घायल हैं, जिनका रायपुर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की तादाद करीब 300 थी। उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के हथियार भी लूटे। हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ ने कहा कि सरकार इसको चुनौती की तरह ले रही है और इसके दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा। नक्‍सलियों ने यह हमला दक्षिणी बस्तर के बुर्कापाल-चिंतनगुफा इलाके में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे किया था यह इलाका राज्य के सबसे ज्यादा माओवादी प्रभावित इलाकों में एक है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में 300 नक्सलियों ने किया हमला, CRPF के 26 जवान शहीद

इस घटना के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी। राजनाथ ने इस हमले को दुर्भाग्‍यूपर्ण बताया है। उनके अलावा राष्‍ट्रपति समेत पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।

घाटी में शांति के लिए वाजपेयी की नीति अपनाने की जरूरत: CM महबूबा

घटना दोपहर 12 बजे के करीब उस समय घटी, जब सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे ये जवान खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। काफी समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। उल्लेखनीय है कि इसी जगह वर्ष 2010 में हुए नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement