Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भाजपा-आरएसएस के लोगों ने किया मेरे काफिले पर हमला : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपने काफिले पर हुए हमले के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह 'भाजपा और आरएसएस की राजनीति की शैली है।'

IANS Edited by: IANS
Published on: August 05, 2017 14:38 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपने काफिले पर हुए हमले के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह 'भाजपा और आरएसएस की राजनीति की शैली है।' 

राहुल ने संसद के बाहर कहा, "कल (शुक्रवार) भाजपा कार्यकर्ताओं ने इतना बड़ा पत्थर फेंका। वह मेरे एक पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को लगा, जिससे उन्हें चोट आ गई। यह मोदीजी, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की राजनीति करने की शैली है।"

गुजरात में बनासकांठा जिले में एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहुल के दौरे के समय काले झंडे लहरा रही भीड़ ने उनकी कार पर पथराव किया, जिससे उनकी कार की खिड़कियां टूट गईं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री उनके काफिले पर हमले की निंदा कैसे कर सकते हैं, जब हमलावर उनकी पार्टी के ही हैं। उन्होंने कहा, "जब उन लोगों ने खुद यह किया है, तो वे इसकी आलोचना कैसे कर सकते हैं?"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement