Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बिहार में राहुल की रैली में लालू व नीतीश नहीं होंगे शामिल

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन भले ही मूर्त रूप ले चुका हो परंतु राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के इस गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल

IANS IANS
Updated on: September 18, 2015 7:07 IST
राहुल की रैली में लालू...- India TV Hindi
राहुल की रैली में लालू व नीतीश नहीं होंगे शामिल

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन भले ही मूर्त रूप ले चुका हो परंतु राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के इस गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार के पश्चिम चंपाराण में होने वाली रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। लालू प्रसाद पूर्व में ही राहुल की रैली में मंच साझा करने में समय के अभाव का कारण बताते हुए इंकार कर दिया था और गुरुवार को जद (यू) ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि राहुल की रैली में मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे।

जद (यू) के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि पार्टी ने उन्हें राहुल की रैली में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी दी है। उन्होंने कहा कि राहुल की पश्चिम चंपारण की रैली में मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे। हालांकि नीतीश के नहीं शामिल होने का उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया।

इधर, सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार चुनाव के पूर्व राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद पूर्व में ही कह चुके हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव राहुल की रैली में उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरूआत राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के रामनगर में 19 सितंबर को आयोजित एक रैली से करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रण देने के लिए रविवार को दोनों नेताओं से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि जनता दल (युनाइटेड), राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल की रैली की सफलता को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

गौरतलब है कि महागठबंधन की ओर से 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंच साझा किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement