Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी

पंचायत प्रणाली के जरिए जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। राज्य में कई चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा।

IANS IANS
Updated on: May 02, 2016 15:00 IST
bihar panchayat polls- India TV Hindi
bihar panchayat polls

पटनाः बिहार में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस चुनाव के तहत मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 38 जिलों के 62 प्रखंडों में 13,307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 65.95 लाख मतदाता हैं। इनमें 30,88,311 महिला मतदाता शामिल हैं।

बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के 129, पंचायत समिति सदस्य के 1284, ग्राम पंचायत मुखिया के 941, ग्राम कचहरी सरपंच के 12,863, ग्राम पंचायत सदस्य के 12,863 एवं ग्राम कचहरी पंच के 12,863 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती किए जाने के साथ-साथ 3,997 गश्ती दल दंडाधिकरी की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

पंचायत प्रणाली के जरिए जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। राज्य में कई चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा।

बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1,161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11,496 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 8,392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8,392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,14,733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 1,14,733 पद हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement