Thursday, April 18, 2024
Advertisement

सुरक्षा कम होने पर आजम खां ने दिया विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां को सपा सरकार में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन...

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: April 24, 2017 11:25 IST
azam khan- India TV Hindi
azam khan

लखनऊ/रामपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां को सपा सरकार में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन योगी सरकार के आते ही उनकी सुरक्षा में थोड़ी कमी की गई है और अब उन्हें वाई श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रखा गया है। 

यह भी पढ़े:

उन्होंने सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है और सुरक्षा कम करने का मतलब यही है कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है। रामपुर में अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए आजम ने कहा कि इतिहास गवाह है, जिसकी सुरक्षा कम की गई है, उसकी हत्या हो गई है। उनके साथ भी ऐसी ही साजिश की जा रही है।

सरकार के इस कदम के बाद ही आजम ने यह सवाल उठाए हैं। आजम ने कहा, "दो-तीन दिन पहले ही दूसरे प्रदेशों से धमकी भरे पत्र मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। अब सुरक्षा भी कम कर दी गई।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement