Friday, March 29, 2024
Advertisement

हिम्मत है तो बहस शुरू करे विपक्ष: जेटली

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष को एक बहस शुरू करने की चुनौती दी। इस मुद्दे को लेकर गत 16 नवम्बर को संसद के शीतकालीन सत्र

IANS IANS
Published on: December 07, 2016 13:51 IST
Arun Jaitley- India TV Hindi
Image Source : PTI Arun Jaitley

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष को एक बहस शुरू करने की चुनौती दी। इस मुद्दे को लेकर गत 16 नवम्बर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है।

जेटली ने राज्यसभा में कहा, "विपक्ष किसी न किसी कारण से सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है। अगर उनमें हिम्मत है तो मैं उन्हें बहस शुरू करने की चुनौती देता हूं।"

वित्त मंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे प्रचार के लिए इस मुद्दे को उठाते हैं।

उन्होंने कहा, "वे टेलीविजन पर कवरेज के लिए इस मुद्दे को प्रतिदिन दो मिनट के लिए शून्यकाल के दौरान उठाते हैं। उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि बहस जारी रहती है या नहीं।"

नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद जेटली शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में बोल रहे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement