Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमित शाह को गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस

पणजी: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति :एआईसीसी: के सचिव गिरीश चोडनकर ने मांग की है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह गोवा में जनादेश का अपमान करने और यहां के लोगों की इच्छा के खिलाफ सरकार

Bhasha Bhasha
Published on: March 30, 2017 13:03 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Amit Shah

पणजी: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति :एआईसीसी: के सचिव गिरीश चोडनकर ने मांग की है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह गोवा में जनादेश का अपमान करने और यहां के लोगों की इच्छा के खिलाफ सरकार का गठन करने के लिए उनसे माफी मांगे। चोडनकर ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा, शाह को जनादेश के खिलाफ जबरदस्ती सरकार बनाने के लिए गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उनकी पार्टी को खारिज कर दिया था लेकिन वे सरकार गठित करने के लिए पीछे के दरवाजे से प्रवेश करने में सफल रहे।

कांग्रेस नेता ने गोवा में नौ अप्रैल को होने वाली भाजपा की एक जनसभा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। इस जनसभा में हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चार राज्यों में भाजपा के सत्ता में आने पर शाह को सम्मानित किया जाएगा। चार फरवरी को हुये विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह गोवा की पहली यात्रा होगी। इस बैठक में 30,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है।

चोडनकर ने कहा, भाजपा को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वर्ष 2012 के चुनाव में उन्हें 21 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें सिर्फ 13 सीटें मिली हैं। यह साफ तौर पर इशारा करता है कि पार्टी को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था और गोवा के मतदाताओं ने शाह जैसे नेताओं को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी हार पर आत्मविश्लेषण करना चाहिए और इस राज्य में जड़ें जमा रही उनकी पार्टी :कांग्रेस: से सीख लेनी चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement