Friday, April 19, 2024
Advertisement

जम्‍मू कश्‍मीर में हमेशा के लिए नहीं लगाया गया है AFSPA: महबूबा

जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सरकार राज्य में शांतिपूर्ण वातावरण बनाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद अफस्पा कानून यहां हमेशा के लिए नहीं है।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: October 21, 2016 15:14 IST
Mehbooba Mufti- India TV Hindi
Mehbooba Mufti

जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सरकार राज्य में शांतिपूर्ण वातावरण बनाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद अफस्पा कानून यहां हमेशा के लिए नहीं है। 

राज्य में तीन महीने से व्याप्त तनाव के बीच लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह वह पैलेट गन के पक्ष में नहीं हैं और इस पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं लेकिन यह तभी मुमकिन है जब लोग सरकार को समर्थन दें और उनके काम-काज को समर्थन दें। अलगाववादियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को हमेशा से ही शील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है।

राज्य की सीएम ने कहा कि यदि हमें बातचीत की शुरुआत करनी है तो यहां मौजूद आतंकवाद को खत्म करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम किसी पर पत्थर फेंक कर उनसे बातचीत की शुरुआत नहीं कर सकते हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान को भी राज्य में माहौल शांत करने का प्रयास करना चाहिए। 

जिस वक्त महबूबा सभा को संबोधित कर रही थीं उसी वक्त पाकिस्तान की ओर से कठुआ में एक बार फिर से सीजफायर तोड़़ते हुए गोलाबारी की गई। इस गोलाबारी में एक जवान भी घायल हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement