Friday, March 29, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, दो पुलिसकर्मी भी शहीद

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए जबकि दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। नक्सलियों में दो महिलाएं भी हैं। दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधिकारियों

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 19, 2017 10:12 IST
Naxals- India TV Hindi
Naxals

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए जबकि दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। नक्सलियों में दो महिलाएं भी हैं। दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ ज़िले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरगुम गांव के जंगल में हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस दल को रवाना किया गया। दल जब बुरगुम गांव के दोरेपारा के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में डीआरजी के सिपाही निर्मल नेताम और गोपनीय सैनिक सुकराम गावडे शहीद हो गए वहीं दो पुलिस उप निरीक्षक संग्राम सिंह और डोगेंद्र पार्ते तथा सिपाही मुकेश टाटी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

मुठभेड़ के बाद तलाशी में दो महिला नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी की सचिव और दरभा डिविजनल कमेटी की सदस्य पल्ले तथा मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य विज्जे समेत पांच नक्सलियों का शव मिले। पल्ले पर आठ लाख और विज्जे पर पांच लाख रूपए का ईनाम था। पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47 रायफल और एक इंसास रायफल भी बरामद की है। एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया और घायल जवानों और शवों को बाहर निकाला गया। घायल पुलिस कर्मियों और नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में खोज अभियान में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement