Thursday, April 25, 2024
Advertisement

PM मोदी ने सुनाया किस्सा, जब भिखारी ने कहा- डेबिट कार्ड दे दो मैं भीख ले लेता हूं

मुरादाबाद (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की व्यापक स्वीकार्यता का दावा करते हुए आज व्हाट्स ऐप पर आये संदेश में एक भिखारी का उल्लेख किया, जो भीख के पैसे डेबिट कार्ड से

Bhasha Bhasha
Updated on: December 03, 2016 21:04 IST
debit card- India TV Hindi
debit card

मुरादाबाद (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले की व्यापक स्वीकार्यता का दावा करते हुए आज व्हाट्स ऐप पर आये संदेश में एक भिखारी का उल्लेख किया, जो भीख के पैसे डेबिट कार्ड से लेने को कहता है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में कहा, व्हाटस ऐप पर किसी ने दिखाया कि कोई भिखारी कार में भिक्षा मांगने गया। कार में जो बैठे थे, उन्होंने कहा कि छुटटे पैसे नहीं है हालांकि हम तेरी मदद तो करना चाहते हैं। इस पर भिखारी बोला कि चिन्ता मत करो। उसने स्वाप मशीन निकाली और कहा डेबिट कार्ड दे दो, मैं ले लेता हूं।

उन्होंने कहा, कहने का मतलब ये है कि हिन्दुस्तानी नई चीज को स्वीकार करने में देर नहीं करता बशर्ते सही तरीके से बात पहुंचायी जाए। एलईडी बल्ब का अभियान चलाया गया था। देश के करोडों लोगों ने लटटू बदल दिये। मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है। मेरे देश का गरीब भी इसे स्वीकार करने वाला है।

मोदी ने कहा कि भारत के लोगों की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए। एक बार उन्हें पता चले कि ईमानदारी का रास्ता ये है तो देश का गरीब से गरीब भी चल पड़ता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement