Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

उरी हमला: विजेंदर ने कहा, पाकिस्तान यदि जंग चाहता है तो यही सही

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय में हुए आतंकी हमले में सेना के 17 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम और खास, दोनों तरह के लोगों ने पाकिस्तान, उसकी नीतियों और आतंकियों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 18, 2016 15:04 IST
Vijender Singh (Photo: twitter.com/boxervijender)- India TV Hindi
Vijender Singh (Photo: twitter.com/boxervijender)

उरी: जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय में हुए आतंकी हमले में सेना के 17 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम और खास, दोनों तरह के लोगों ने पाकिस्तान, उसकी नीतियों और आतंकियों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला है। उरी हमले में सैनिकों की शहादत के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और ऐक्टर शाहरुख खान ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 17 सैनिकों की शहादत एक बेहद ही दुखद खबर है। शहीदों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उरी पर हमला करके यदि पाकिस्तानियों ने जंग चुनी है, तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए। वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है कि उरी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। वे बागी नहीं हैं, आतंकवादी हैं। आतंकवादी को सही भाषा में जवाब देना ही होगा।

बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान ने भी इन हमलों पर अपनी संवेदनाएं ट्विटर के जरिए व्यक्त की हैं। शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उरी में हुए कायराना हमले की खबर सुनकर दुख हुआ। हमारे शहीद सैनिकों के परिवार वालों के लिए दुआएं करता हूं। आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिले।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement