Friday, March 29, 2024
Advertisement

पठानकोट हमला: US के सबूत से बेनकाब हुआ पाक

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के मामले में अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को सबूत सौंपे हैं। अमेरिका द्वारा दिए गए सबूतों से स्पष्ट होता है कि पठानकोट एयरबेस हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई थी।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: July 30, 2016 11:21 IST
pathankot- India TV Hindi
pathankot

नई दिल्ली: पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के मामले में अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को सबूत सौंपे हैं। अमेरिका द्वारा दिए गए सबूतों से स्पष्ट होता है कि पठानकोट एयरबेस हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई थी। अमेरिका ने एनआईए को 1,000 पन्नों का डॉजियर सौंपा है।

पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अमेरिका ने एक हजार पन्ने का डोजियर सौंपा है। एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार इस डोजियर में हमले को लेकर जैश-ए मोहम्मद के सरगना कासिम जान की चार फिदायीनों से हुई बातचीत भी रिकॉर्ड है।

डोजियर में ये भी है कि कासिम वॉट्सऐप पर चैट करने के अलावा एक फेसबुक अकाउंट भी इस्तेमाल कर रहा था। ये फेसबुक अकाउंट उसी नंबर से जुड़ा हुआ था जिस नम्बर से हमलावरों ने एसपी सलविंदर सिंह का अपहरण करते समय पठानकोट से फोन किया था।

2008 में मुंबई धमाके से पहले लश्कर के आतंकियों के बीच हुई बातचीत की तरह ही इस रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है। उस दौरान भी लश्कर के सरगना कराची से ही मुंबई धमाके की साजिश कर रहे थे।

अखबार के मुताबिक हमले के पूरे समय तक जैश के चारों फिदायीन नासिर हुसैन, अबू बकर, उमर फारूख और अब्दुल कयूम 80 घंटे तक पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार सम्पर्क में थे। एनआईए ने अमरीका से चैट्स और अकाउंट्स का पूरा ब्यौरा मांगा था।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इन कागजातों के मिलने से भारत का पक्ष और मजबूत होगा। इससे संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी में मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के लिए भारत की अर्जी को भी मदद मिलेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement