Friday, April 19, 2024
Advertisement

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट स्टेशन के पास शनिवार सुबह जोरदार धमाके हुए है। एक धमाका स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में तो वहीं दूसरा धमाका पास के मकान में हुआ

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 18, 2017 11:59 IST
Agra Blast- India TV Hindi
Agra Blast

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट स्टेशन के पास शनिवार सुबह जोरदार धमाके हुए है। एक धमाका स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में तो वहीं दूसरा धमाका पास के मकान में हुआ है। हालांकि ये धमाका किस तरह का है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल मौके पर आईजी और डीआईजी पहुंच गए है और जांच शुरु कर दी है।

इससे कुछ घंटे पहले ही रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिये भेजी गयी थी। इसमें एक तस्वीर दिखाई गयी है जिससे पता चलता है की ताज महल को निशाना बनाया जा सकता है। यह ग्राफिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएस से प्रेरित आतंकवादी सैफुल्ला के पुलिस तथा एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि विश्व के 7 अजूबों में से एक ताज महल अब आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर है। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, आईएस समर्थित 'अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर' ने एक ग्राफिक्स जारी किया है, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को भी उनके टारगेट पर दर्शाया गया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement