Saturday, April 27, 2024
Advertisement

आम आदमी के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस लॉन्च, राजधानी से भी तेज है रफ्तार

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज विशेष रूप से डिजाइन किये गये रंगीन डिब्बों वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का लोकार्पण किया जिसमें गद्देदार सीटें, एल्युमिनियम पैनल और एलईडी लाइट लगी हैं और यह ट्रेन

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: February 22, 2017 19:19 IST
deendayalu coach- India TV Hindi
deendayalu coach

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज विशेष रूप से डिजाइन किये गये रंगीन डिब्बों वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का लोकार्पण किया जिसमें गद्देदार सीटें, एल्युमिनियम पैनल और एलईडी लाइट लगी हैं और यह ट्रेन आम आदमी के लिए पूरी तरह अनारक्षित होगी। व्यस्त मार्गों के बीच चलने के लिए तैयार पहली अंत्योदय एक्सप्रेस मुंबई से टाटानगर के बीच दौड़ेगी। इसकी रफ्तार राजधानी से भी तेज है। दूसरी अंत्योदय एक्सप्रेस जल्द ही एर्णाकुलम से हावड़ा के बीच चलेगी।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

प्रभु ने ट्रेन के नये रंगीन सामान्य श्रेणी के डिब्बों का निरीक्षण करने के बाद कहा, हमने रेल बजट में घोषणा की थी कि हम चार नई यात्री गाड़ियों की शुरूआत करेंगे। पहले हमसफर की शुरूआत की गयी और अब अंत्योदय की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा, अंत्योदय के डिब्बों में प्रथम श्रेणी जैसी सुविधाएं दी गयी हैं। हमारी सरकार का ध्यान आम आदमी पर है इसलिए हमने उनके लिए कई सुविधाओं के साथ यह शुरूआत की है।

suresh prabhu
suresh prabhu

अंत्योदय एक्सप्रेस के किराये के बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, जल्द ही यह तय किया जाएगा। रेलवे जल्द ही तेजस और उदय एक्सप्रेस की भी शुरूआत करेगा जिनकी घोषणा बजट में की गयी थी।

अंत्योदय एक्सप्रेस की खासियत-

  • रेलवे ने अंत्योदय के लिए दीनदयालु कोच का प्रस्ताव 2016 में रखा था। इस कोच की खासियत ये है कि इसकी सीट काफी गद्देदार है।
  • बॉयोटॉलेट और डस्टबीन के साथ पानी पीने के लिए एक्वागार्ड भी लगा हुआ है, जो अभी तक किसी भी श्रेणी के कोच में नहीं लगा हुआ है।
  • इसमें मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट लगे हुए हैं।
  • इस कोच में जे हुक लगे हुए हैं, ताकि यात्री अपना समान टांग सके।
  • कोच में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। अग्निशमन यंत्र जैसी सुविधाएं होंगी
  • इस कोच में ज्यादा से ज्यादा एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement