Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पत्थर और आग से सुरक्षाबलों को बचाएगा "आधुनिक कवच"

पथराव और आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए CRPF ने आधुनिक कवच खरीदने की योजना बनाई है। पत्थर और ज्वलनशील पदार्थों से पूरे शरीर को बचाने वाले दो हजार आधुनिक कवच की खरीद के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: October 18, 2016 18:40 IST
Security forces, stone pelting, body protecter- India TV Hindi
Security forces

नयी दिल्ली: पथराव और आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए CRPF ने आधुनिक कवच खरीदने की योजना बनाई है। पत्थर और ज्वलनशील पदार्थों से पूरे शरीर को बचाने वाले दो हजार आधुनिक कवच की खरीद के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान CRPF जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।  अधिकारियों ने बताया कि शरीर पर पहने जाने वाले आधुनिक कवच की विशेषताओं में पथराव, चाकू या तेजाब हमले से बचाव शामिल हैं। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ से भरे बोतल से होने वाले हमलों से भी जवानों को बचाया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में हुई हालिया हिंसक प्रदर्शनों के बाद CRPF को यह कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा में दो हजार से अधिक जवान घायल हो गये। संभावना है कि नए कवच से प्रदर्शनकारियों की ओर से मिलने वाली चुनौती से निपटने में सुरक्षा बलों को आसानी होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement