Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अब महज 12 रुपये में करें हवाई यात्रा, ये शर्तें लागू

टिकट की बिक्री मंगलवार, 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। यह रियायती दर 26 जून, 2017 से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा के लिए वैध होगी। SpiceJet ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'यह ऑफर हर भारतीय के लिए उड़ान को सस्ता बनाने की दिशा में एयरलाइन का प्रयास

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: May 24, 2017 9:14 IST
SpiceJet- India TV Hindi
SpiceJet

नई दिल्ली: SpiceJet ने अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है जिस पर एक बार में यकीन करना शायद मुश्किल हो, लेकिन यह सच है। कंपनी ने महज 12 रुपये में हवाई टिकट देने की घोषणा की है। हालांकि 12 रुपये के बेस फेयर में टैक्स और अन्य सरचार्ज शामिल नहीं हैं। यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा के लिए वैध है। (ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2, देखिए कैसे 30 सेकेंड में सेना ने की पाकिस्तानी पोस्ट तबाह)

टिकट की बिक्री मंगलवार, 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। यह रियायती दर 26 जून, 2017 से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा के लिए वैध होगी। SpiceJet ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'यह ऑफर हर भारतीय के लिए उड़ान को सस्ता बनाने की दिशा में एयरलाइन का प्रयास है।'

SpiceJet की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, '12 साल बड़ा धमाल' नामक लकी ड्रॉ को भी शुरू किया गया है। इस सेल अवधि के दौरान यात्रियों को फ्री टिकट जीतने की सुविधा दी गई है। साथ ही लकी ड्रॉ में यात्री आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

इस ऑफर के तहत SpiceJet इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे जबकि डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे। यहां बता दें कि इस ऑफर का फायदा केवल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने पर मिलेगा।

ऑफर के तहत 12 लोगों को अगली बुकिंग पर 10000 रुपये के होटल वाउचर फ्री देगी। 12 विजेताओं को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में 10 किलो ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी। 12  विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर सीट में 1000 लॉयलटी पॉइंट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...

आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement