Friday, April 26, 2024
Advertisement

जब स्मृति ईरानी ने चप्पल की मरम्मत कराने के लिए 10 के बदले दिए 100 रुपये

कोयंबटूर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां अपनी चप्पल की चप्पल की मरम्मत करने वाले को 100 रुपये दिए जबकि उसने सिर्फ 10 रुपये मांगे थे। अधिक पैसे मिलने से खुश हुए चप्पल मरम्मत

Bhasha Bhasha
Updated on: November 26, 2016 20:21 IST
smriti irani- India TV Hindi
smriti irani

कोयंबटूर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यहां अपनी चप्पल की चप्पल की मरम्मत करने वाले को 100 रुपये दिए जबकि उसने सिर्फ 10 रुपये मांगे थे। अधिक पैसे मिलने से खुश हुए चप्पल मरम्मत करने वाले ने चप्पल पर अतिरिक्त टांके लगा दिए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री यहां इशा फाउंडेशन के एक सत्र को संबोधित करने एक उड़ान से उतरी तो उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई। वह चप्पल की मरम्मत करने वाले को ढू़ंढ रहीं थी जो उन्हें इशा फाउंडेशन जाने के रास्ते में हवाई अड्डे से करीब 16 किलोमीटर दूर पेरूर के पास मिला।

Also read:

स्मृति तमिलनाडु भाजपा के महासचिव वी श्रीनिवास के साथ थी। उन्होंने वाहन से उतरकर अपनी चप्पल मरम्मत करने वाले व्यक्ति को दी और खुद एक स्टूल पर बैठ गईं। चप्पल की मरम्मत करने वाले ने इस काम के लिए 10 रुपये मांगे। स्मृति ने उसके गल्ले के पास 100 रुपये का नोट रखा और कहा चेंज वेंडा (छुट्टे की जरूरत नहीं है)।

चप्पल की मरम्मत करने वाले ने केंद्रीय मंत्री की चप्पल पर और टांके लगा दिए। इसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement