Friday, April 26, 2024
Advertisement

महिला बनकर आए बदमाशों ने की रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग, एक की मौत

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में कोर्ट परिसर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी और एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 हमलावर महिलाओं

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 28, 2017 13:44 IST
Rohtak Firing- India TV Hindi
Rohtak Firing

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में कोर्ट परिसर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी और एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 हमलावर महिलाओं के कपड़े पहन कर आये थे। उन्होंने विचाराधीन कैदी रमेश लोहार सहित पांच पर फायरिंग की। घायलों को इलाज के लिए ले जाते वक्त एक शख्स की मौत हो गई। सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक वकील भी है।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। हालांकि यहां पहले भी इस तरह की वारदात होती रही है। रमेश लोहार को जमानत मिली हुई है, लेकिन उसके अन्य साथियों को आज पेश किया जाना था। उसी समय पांच लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर कोर्ट में दाखिल हुए। जैसे ही रमेश लोहार और अन्य लोग दाखिल हो रहे थे इन बदमाशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल रहे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement